उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Suicide : लखनऊ विकास प्राधिकरण के संविदाकर्मी ने की आत्महत्या, पत्नी ने एलडीए वीसी पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ विकास प्राधिकरण में संविदा पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ने मंगलवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली. इस मामले में संविदाकर्मी की पत्नी ने एलडीए वीसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी का कहना है कि एलडीए वीसी की डांट से आहत होकर उसके पति ने जान दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 4:36 PM IST

लखनऊ विकास प्राधिकरण के संविदाकर्मी ने की आत्महत्या. देखें खबर

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में संविदा पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष जायसवाल ने मंगलवार सुबह अपने घर में आत्महत्या कर ली. इस मामले में संविदाकर्मी की पत्नी मालती जायसवाल ने एलडीए वीसी पर गंभीर आरोप जड़े हैं और कार्रवाई की मांग की है. मालती का कहना है कि पत्नी एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की डांट से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया है. वहीं एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि वे कर्मचारी से कभी मिले ही नहीं, आरोप निराधार हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के संविदाकर्मी ने की आत्महत्या.

सदर थाना क्षेत्र निवासी संतोष जायसवाल लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर था. बताया गया कि उसने मंगलवार सुबह अपने घर में आत्महत्या कर ली. परिजनों को जानकारी हुई तो वे आननफानन उसे सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी.

इस मामले में संतोष की पत्नी मालती जायसवाल का आरोप है कि एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी संतोष जायसवाल को प्रताड़ित करते थे. मालती का कहना कि एक दिन पहले कार्यालय में एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने उनके पति के साथ अभद्रता की थी. जिसके चलते कई दिनों से संतोष परेशान थे. आखिर में उन्होंने आत्महत्या कर ली. मालती ने इंद्रमणि त्रिपाठी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं संतोष के पड़ोसियों का कहना है कि संतोष बहुत ही सरल और अच्छे इंसान थे. इलाके में उनकी अच्छी छवि थी. हर किसी से अच्छे से बात करते थे. उन्होंने आत्महत्या कर ली, यकीन नहीं हो रहा है. संतोष के परिवार में पत्नी मालती, एक बेटा आदित्य (19) और बेटी महक (22) और बूढ़ी मां श्यामा देवी हैं.

यह भी पढ़ें : मल्टी मॉडल लॉजस्टिक पार्क के जरिए बदलेगी लखनऊ की सूरत, जाम का होगा काम तमाम

एलडीए गोमती नगर में बनाएगा सेकेंड इनिंग होम्स, जिम-योगा सेंटर के साथ स्वीमिंग पूल भी होगा

Last Updated : Sep 26, 2023, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details