उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुब्रत पाठक ने सपा पर किया हमला, कहा- लाल टोपी की पहचान ही गुंडागर्दी - हाथरस मामले पर बयान

यूपी के हाथरस में किसान की गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर भाजपा ने सपा पर हमला किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि आरोपी के ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वहीं सांसद सुब्रत पाठक ने सपा को गुंडों की पार्टी करार दिया है. उन्होंने कहा कि लाल टोपी का मतलब ही गुंडागर्दी है.

सुब्रत पाठक ने सपा पर किया हमला
सुब्रत पाठक ने सपा पर किया हमला

By

Published : Mar 2, 2021, 12:39 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने हाथरस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, हाथरस मामले में चार लोग नामजद और दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है. एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री का आदेश है कि अपराधियों पर एनएसए लगाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर इस घटना को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लाल टोपी का मतलब ही गुंडागर्दी है.

मनीष शुक्ला ने दी हाथरस मामले पर प्रतिक्रिया

प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने दी हाथरस मामले पर प्रतिक्रिया

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले का मुख्य अभियुक्त गौरव शर्मा समाजवादी पार्टी का नेता भी है. वह अपने राजनीतिक रसूख के बल पर धौंस जमाता है. दो वर्ष पूर्व उसने छेड़खानी की थी तब उसकी गिरफ्तारी भी की गई थी. छूटने के बाद उसका मुकदमा वापस हो जाए, इसके लिए वह दबाव बना रहा था. उसी घटनाक्रम के बाद यह घटना घटी है. उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार में आरोपी का रसूख चाहे जैसा हो उसका संबंध चाहे जिस भी दल से हो, उसके ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

सुब्रत पाठक ने सपा पर किया हमला.
सांसद सुब्रत पाठक ने सपा पर उठाया सवाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि हाथरस की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना में समाजवादी पार्टी के लोगों की संलिप्तता यह दर्शाती है कि यह पार्टी गुंडों की पार्टी है. ऐसे लोगों को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का संरक्षण मिलता है. लाल टोपी की पहचान ही गुंडागर्दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कार्रवाई के कड़े आदेश दिए हैं. ऐसे अपराधियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. अपराधी बच नहीं पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details