लखनऊ:सुभाष चंद्र बोस महिला पीजी कॉलेज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखीमपुर से सांसद रेखा वर्मा, स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा, एमएलसी अवनीश सिंह ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया है. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य और भविष्य में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा का संदेश दिया.
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रांगण में मौजूद छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. साथ ही कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आराधना यादव, दूसरे स्थान पर काजल राजपूत को पुरस्कृत किया.