लखनऊ:कादीपुर कोतवाली इलाके में हुए एक सड़क हादसे में बीटीसी छात्रा की मौत हो गई. सड़क पार कर रही छात्रा को एक बाइक ने टक्कर मार दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
छात्रा की मौत के बाद सड़क पर उतरी छात्राएं, किया विरोध-प्रर्दशन - लखनऊ में छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत
लखनऊ में एक छात्रा को सड़क पार करते समय एक बाइक ने टक्कर मार दी. छात्रा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत से नाराज बाकी छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
कादीपुर तहसील क्षेत्र के पंडित राम चरित्र मिश्रा महाविद्यालय पड़ेला के सामने लखनऊ-बलिया स्टेट हाईवे पर छित्तूपुर आजमगढ़ की रहने वाली बीटीसी छात्रा अंजली पांडेय रोड पार कर रही थी. शुक्रवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बाइक ने छात्रा को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विरोधप्रदर्शन में उतरी छात्राएं
हादसे के बाद बलिया हाईवे पर महाविद्यालय के सामने स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर छात्राएं सड़क पर उतर गईं. छात्राएं हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगीं. प्रर्दशन के दौरान मौके पर पहुंचे कोतवाल केके मिश्र को छात्राओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. काफी समझाने के बाद छात्राएं शांत हुईं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष केके मिश्र के मुताबिक बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. बाइक राइडर घटना के बाद फरार हो गया.