उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पाॅलीटेक्निक अभ्यर्थियों को सीट लाॅक करने का मिला एक और मौका - uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में छठे चरण की काउंसलिंग में सीधे प्रवेश के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दिया गया है. छठे चरण की विशेष काउंसलिंग में उन छात्रों को अवसर दिया जा रहा है, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी.

counseling in polytechnic institutions
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020

By

Published : Nov 7, 2020, 3:12 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में छठे चरण की काउंसलिंग में सीधे प्रवेश के लिए छात्रों को शनिवार तक का अतिरिक्त समय दे दिया गया है. अभी तक छात्रोंं को शुक्रवार तक का ही समय दिया गया था. फिलहाल छात्र शनिवार 10 बजे तक अपने पसंद के कॉलेजों का चयन कर सकेंगे.

काउंसलिंग के पहले चरण में 51 हजार 500 छात्रों ने प्रवेश को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया था. चयनित संस्थान और सीट को लॉक करने का कार्य अभ्यर्थियों को शुक्रवार तक ऑनलाइन ही करना था. करीब 45 हजार छात्र अपनी पसंद के काॅलेजों में सीट ब्लॉक कर चुके हैं. अब सीट लॉक करने के लिए छात्रों को शनिवार रात 10 बजे तक का अतिरिक्त समय दिया गया है.

प्रवेश परीक्षा न देने वालों को अवसर
छठे चरण की विशेष काउंसलिंग में उन छात्रों को अवसर दिया जा रहा है, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा नहीं दी थी. ऐसे छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सीट लॉक कर सकते हैं. पहले चरण में 24 से 4 नवंबर तक पंजीकरण करने का अवसर दिया गया था.

11 नवंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सीट फाइनल होने के बाद छात्र 11 नवंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकेंगे और ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे. हालांकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उन्हें एडमिशन लेने वाले संस्थान में जाकर ही करवाना होगा. बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार से दोबारा शुरू कर दी गई है. दूसरे चरण में 11 नवंबर तक पंजीकरण कराएंगे और 12 और 13 नवंबर को मनपसंद कॉलेज का चयन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details