उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह के WELCOME में भगवामय हुई राजधानी, पोस्टर-होर्डिंग से पटा शहर - रैली का आयोजन

यूपी के लखनऊ में CAA के समर्थन में होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली के मद्देनजर पूरे शहर को बीजेपी ने भगवामय कर दिया गया है. भागवत रामकथा पार्क में गृह मंत्री अमित शाह लगभग 12 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

etv bharat
बीजेपी के लगे झंडे.

By

Published : Jan 21, 2020, 12:00 PM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली को मुख्य रूप से देश के गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. अमित शाह के स्वागत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से राजधानी लखनऊ को पूरी तरह से भगवामय कर दिया गया है.

भगवामय हुईं लखनऊ की सड़कें.

बैनर-पोस्टर से पट गईं लखनऊ की सड़कें
पार्टी की तरफ से अमित शाह के स्वागत के लिए होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, कटआउट शहर की सड़के सहित तमाम स्थानों पर लगाए गए हैं, ताकि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अमित शाह का भव्य स्वागत किया जा सके. बता दें, अमित शाह इस बड़ी जनसभा के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून की सच्चाई बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ में आज गरजेंगे अमित शाह, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित

ये बड़े नेता होंगे शामिल
इस रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित तमाम बीजेपी के बड़े नेता शिरकत करेंगे. रैली में समाज के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को भी बुलाया गया है. साथ ही शरणार्थियों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है. गृहमंत्री की जनसभा होने के नाते सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजामात किए गए हैं. पैरा मिलिट्री फोर्सेस और पीएससी सहित अन्य सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details