उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली बात पर दो पक्षों में हुआ पथराव, दो लोग घायल

राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामूली बात पर दो पक्षों में हुआ पथराव
मामूली बात पर दो पक्षों में हुआ पथराव

By

Published : Aug 22, 2021, 11:00 PM IST

लखनऊ :राजधानीलखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र औरंगाबाद जहांगीर में आज रात लगभग 9:00 बजे मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया. पथराव में कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र औरंगाबाद जहांगीर में रविवार रात करीब 9:00 बजे रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. पथराव से एक महिला सहित एक युवक को काफी चोट आ गई. इस दौरान एक बाइक भी तोड़ दी गई.

मामले में इंस्पेक्टर आशियाना विजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पप्पू राठौर और मुकेश मौर्य में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. रास्ता पतला होने के कारण रास्ते पर कार खड़ी कर दी जाती है, जिसकी वजह से आने जाने वालों को दिक्कत होती है. वहीं पप्पू राठौर भी अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करना चाह रहे थे, जिसको लेकर मुकेश मौर्य से विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें-कल होगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, तैयारियों में जुटा प्रशासन


पथराव और बवाल बढ़ता देख आस-पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने घायल हुए लोगों को तुरंत इलाज के लिए भेजा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. वहीं पथराव होने की वजह से एक महिला के हाथ पर काफी चोट आ गई है, जिसको पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए लोक बंधु हॉस्पिटल भिजवाया. पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से पथराव हुआ है. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details