लखनऊ: राजधानी में एसटीएफ की टीम ने गोमती नगर क्षेत्र से फर्जी तरह से डाक विभाग में नौकरी दिलाने वाले दो जालसाज को गिरफ्तार किया है. ये जालसाज लोगों को फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पिछले लंबे समय से एसटीएफ को दोनों की तलाश थी. दोनों को शुक्रवार को गोमती नगर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ गोमती नगर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
लखनऊ: फर्जी तरह से डाक विभाग में नौकरी दिलाने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
यूपी के लखनऊ में एसटीएफ ने गोमती नगर क्षेत्र से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये फर्जी तरह से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करते थे.
एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपी संदीप कुमार औऱ संदीप मौर्य को गोमती नगर के सीएमएस स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम को यह जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी किसी व्यक्ति को फर्जी जॉइनिंग लेटर देने के लिए गोमती नगर के सीएमएस स्कूल पहुंचने वाले हैं. आरोपियों के पहुंचने पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
एसटीएफ की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह कई वर्षों से नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नियुक्ति पत्र आदि देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने कई लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है. एसटीएफ की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा है कि जौनपुर के रहने वाले सुनील से आरोपियों ने डाक विभाग में मेल गार्ड के पद पर नियुक्ति के लिए 225000 रुपये लिए थे, जिसके बाद सुनील को फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया था. सुनील को फर्जी नियुक्ति पत्र देते समय ही एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.