लखनऊःयूपी एसटीएफ ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी में दिनदहाड़े डकैती डालने वाले 25 हजार के इनामी लुटेरे को दबोच लिया है. एसटीएफ ने लूट गए लाखों के आभूषण और तमंचा भी बरामद किया है. एसटीएफ का दावा है कि गाजियाबाद में लोनी निवासी लुटेरा लखनऊ अपने लूट के माल का बंटवारा करने आया था. आरोपी लुटेरे पर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं.
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी पुत्र अजीम अहमद निवासी 181, बीस फुटा रोड, प्रेमनगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है. आरोपी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई डकैती के मुकदमे में वांछित चल रहा था. जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. एसटीएफ का कहना है कि आरिफ लूट की रकम का बंटवारा करने लखनऊ आया था. सूचना पर सुशान्त गोल्फ सिटी डिस्ट्रिक्ट प्लासियो माल के पास से लुटेरे को गिरफ्तार किया गया.
इंटर पासआउट के बाद बनाया गैंग
एडीजी एसटीएफ के मुताबिक 32 साल का आरोपी मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी इण्टरमीडिएट पासआउट है. उसकी खाला (मौसी) लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में रहती हैं, जहां पर उसका शुरू से ही आना जाना था. लखनऊ में ही आरिफ ने अपने मोहल्ले और आसपास के लड़कों का एक गैंग बनाकर वर्ष 2016-17 में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इन घटनाओं में इसके साथी अजीम नौशाद, रिहान, शब्बीर जग्गा उर्फ इमरान, फैजान उर्फ कल्लन, निवासीगण 20 फुटा रोड प्रेमनगर, गाजियाबाद शामिल रहते थे.
लूट के बाद 2017 में पहली बार गया था जेल
एसटीएफ के मुताबिक, वर्ष 2017 में लूट की एक घटना को अंजाम देते समय इमरान, रिहान आदि पकड़े गये और बाद में मोहम्मद आरिफ उर्फ चीनी, अजीम व कल्लन भी पकड़े गये थे. रिहान तभी से जेल में है, जबकि कल्लन की बीमारी से मृत्यु हो गई. आरिफ उर्फ चीनी अक्टूबर 2017 जब लखनऊ जेल में बन्द था, तभी इसकी मुलाकात जेल में आजम मलिक निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द, झिंझाना, जनपद शामली व मोहम्मद ताज निवासी राधा बर्फ खाना, ठाकुरगंज, लखनऊ से हुई थी.