लखनऊःप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 300 के पार पहुंच चुके हैं. लगातार बढ़ रहे मामलों को प्रदेश सरकार गंभीरता से ले रही है. 300 मामलों में 159 पॉजिटिव केस केवल जमातियों के हैं. राजधानी में जिला प्रशासन की ओर से तमाम दावे किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने इसकी हकीकत जानी.
पॉश इलाके मॉल ऐवेन्यु की हकीकत
शहर का मॉल ऐवेन्यू इलाका बहुत ही पॉश माना जाता है. यहां शासन और प्रशासन के तमाम आलाधिकारी समेत मंत्री और विधायक भी रहते हैं. इस इलाके में तमाम नए अपार्टमेंट बने हैं.
लखनऊ: अपार्टमेंट्स में भी अपनाए जा रहे कोविड-19 से बचने के उपाय
राजधानी लखनऊ में बने नए अपार्टमेंट में कोविड-19 से बचने के नियम और कायदे-कानून को लोग फॉलो कर रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह सतर्कता बरती जा रही है.
आवास मालिकों से सर्विस चार्ज लेती हैं सोसायटी
बता दें इन सभी अपार्टमेंट्स में सोसाइटी काम करती है, जो आवास मालिकों से हर सुविधा देने का चार्ज भी लेती हैं. मॉल एवेन्यू में बने एम्पायर एस्टेट रेजीडेंसी के सेक्रेटरी दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर लॉकडाउन के पहले दिन से ही साफ-सफाई और सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.
एक गेट से चल रहा काम
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियातन अपार्टमेंट का एक गेट बंद कर दिया गया है. सिर्फ एक गेट ही काम में लाया जा रहा है. वहीं यहां पर जो काम करने वाले आते थे उनको भी मना कर दिया गया है. गेट पर ही सैनिटाइजर रख दिया गया है, जो भी बाहर से आता है, सबसे पहले उसके दोनों हाथ साफ करवाए जाते हैं.
आरिफ किंग अपार्टमेंट का भी यही हाल
वहीं आरिफ़ किंग अपार्टमेंट का भी यही हाल है. अपार्टमेंट की सोसाइटी के अध्यक्ष और रिटायर्ड आईएएस सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नियम कानून का पालन किया जा रहा है. सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गयी है. जितने भी यहां पर काम करने वाले हैं सभी को मास्क और जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.
आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया दौरा
वहीं उन्होंने बताया कि आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी. पूरी टीम ने हर एक घर का निरीक्षण किया और कोविड-19 से बचने की सलाह दी. वहीं उन्होंने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर नगर निगम की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हालांकि प्रशासन एकदम मुस्तैद है.