उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सौतेली मां और पिता ने मिलकर की थी मासूम की हत्या, पीएम रिपोर्ट में खुलासा

लखनऊ में हाल ही में 6 माह की मासूम बच्ची की हत्या के बाद शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें बच्ची की मौत सिर पर चोट के कारण बताया गया है. सौतेली मां और पिता पर हत्या के आरोप लगे हैं. आइये इस पूरे मामले को जान लेते हैं.

etv bharat
मासूम की हत्या

By

Published : Jul 28, 2022, 7:44 PM IST

लखनऊ: हाल ही में दुबग्गा थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी एक बाइक मैकेनिक और उसकी दूसरी पत्नी पर 6 माह की बेटी की हत्या कर शव दफनाने का आरोप लगा था. इस मामले में मैकेनिक की पहली पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने बच्ची के दोनों आरोपियों को हिरासत लिया था. इसके साथ ही पुलिस ने प्रशासन की अनुमति से शव को कब्र से बाहर निकलवाया था. गुरुवार को शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. इसमें बच्ची की मौत का कारण सिर पर चोट लगना बताया गया है. इसके साथ ही उसके दाहिने हाथ की हड्डी भी टूटी मिली है.

इंस्पेक्टर दुबग्गा अनिल प्रकाश सिंह ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार की मौजूदगी में जिला प्रशासन की अनुमति से बच्ची का शव कब्र से निकला गया था. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था. इधर बच्ची की मां प्रमिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता संजय और उसकी दूसरी पत्नी मीना के खिलाफ हत्या और शव को छिपाने का मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में दोनों ने बताया था कि बच्ची को अचानक बुखार आया और फिर उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उन्होंने शव को दफना दिया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट इससे इतर है.

यह भी पढ़ें-मानसिक बीमार युवक ने की पिता की हत्या, परिजनों पर हमला कर फरार

एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के सिर पर चोट लगने की बात सामने आई है. उसके दाहिने हाथ की हड्डी टूटी है. ऐसी संभावना है कि बच्ची को पटक कर मौत के घाट उतारा गया था. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details