उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले, निकाय और लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत सीटें जीतेंगे - भूपेंद्र सिंह चौधरी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार में बेहतर सामंजस्य है.

etv bharat
अध्यक्ष भूपेंद्र सिं

By

Published : Aug 29, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 8:22 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार को लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में बने कार्यकर्ताओं के एजेंडे पर काम करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार में बेहतर सामंजस्य है. संगठन के एजेंडे पर ही सरकार काम कर रही है.

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली से आने के बाद सोमवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद आयोजित जनसभा में उन्होंने संगठन और सरकार के बीच के संबंधों को स्पष्ट किया. साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी नेतृत्वकर्ता बना देती है.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. यूपी का महत्वपूर्ण काम मुझे मिला है. यह भाजपा की ताकत है कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. मैं जिला अध्यक्ष, क्षेत्र अध्यक्ष से अब प्रदेश अध्यक्ष बना हूं. जो इधर हैं वे भाग्यवान हैं. मैं क्षेत्र अध्यक्ष रहा तो लोग मेरे खिलाफ रहे हैं. काम करते रहे और आशीर्वाद मिल गया. मेरी पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं है. हमारे एजेंडे पर ही सरकार चल रही है.

पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

उन्होंने कहा 'सीएम योगी को 2017 में मौका मिला भव्य राम मंदिर बन रहा है. लंबे समय तक तपस्या करने के बाद आज इस भूमिका में आए हैं. हमारी सरकार ने बिजली पर काम किया है. योगी जी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने कहा कि दक्षिण से पूरब तक हमारी सरकार है. हमारा कार्यकर्ता असंतुष्ट नहीं है. हमारे तपस्वी पदाधिकारी हैं. क्या सपा बसपा में हैं ऐसे नेता. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हमारी विदेश नीति की तारीफ कर रहे हैं. आज जो केंद्रीय नेतृत्व ने अपेक्षा की उस पर खरा उतरूंगा सबके साथ काम करेंगे. कार्यकर्ता के एजेंडे पर काम होगा. सीएम योगी के नेतृत्व में नगर निकाय और लोकसभा में शत प्रतिशत सीट जीतेंगे. आपकी ताकत से हम जीतेंगे.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज के कार्यक्रम में मैं सबसे पहले भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को बधाई देता हूं. बूथ से संगठन तक का अनुभव है. उन पर पश्चिम क्षेत्र की जिम्मेदारी उनके पास थी. उन्होंने मंत्री के तौर पर भी बहुत काम किया है और बिना प्रॉपगेंडा के काम किया है. भाजपा ने पंचयतों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. चौधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान में शानदार प्रदर्शन किया है. प्रदेश की सभी सीट पर जीत हासिल करेगी.'

पढ़ेंः प्रदेश सरकार पर अखिलेश यादव का तंज, बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम है ट्विन

सीएम योगी ने कहा कि नवनियुक्त महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह का भी स्वागत करता हूं. आज वे सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करें. स्वतंत्र देव सिंह तीन वर्ष तीन माह प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. रात में सफर करते थे. सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय किया, जब तक केंद्रीय नेतृत्व का आदेश हुआ तब वे काम करते रहे. परिवहन मंत्री के तौर पर बढ़िया काम किया. कुंभ में पांच हजार बसें विपक्ष में वे कार्यकर्त्ता पर लाठी चटकवा देते थे.'

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि '80 की 80 सीट जिताएंगे. सरकार और संगठन एक ही रथ के दो पहिये हैं. दोनों मिलकर काम करेंगे. 2022 जीतकर साबित कर दिया है कि आपने सफलता पाई है. विपक्षी बेचैन हैं, उनकी बेचैनी भ्रस्टाचार की जांच है. किसान गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे हैं.'

पढ़ेंः यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का लखनऊ में भव्य स्वागत, 10 रूट्स पर डायवर्जन

Last Updated : Aug 29, 2022, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details