लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार को लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में बने कार्यकर्ताओं के एजेंडे पर काम करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार में बेहतर सामंजस्य है. संगठन के एजेंडे पर ही सरकार काम कर रही है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली से आने के बाद सोमवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद आयोजित जनसभा में उन्होंने संगठन और सरकार के बीच के संबंधों को स्पष्ट किया. साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी नेतृत्वकर्ता बना देती है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. यूपी का महत्वपूर्ण काम मुझे मिला है. यह भाजपा की ताकत है कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. मैं जिला अध्यक्ष, क्षेत्र अध्यक्ष से अब प्रदेश अध्यक्ष बना हूं. जो इधर हैं वे भाग्यवान हैं. मैं क्षेत्र अध्यक्ष रहा तो लोग मेरे खिलाफ रहे हैं. काम करते रहे और आशीर्वाद मिल गया. मेरी पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं है. हमारे एजेंडे पर ही सरकार चल रही है.
पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
उन्होंने कहा 'सीएम योगी को 2017 में मौका मिला भव्य राम मंदिर बन रहा है. लंबे समय तक तपस्या करने के बाद आज इस भूमिका में आए हैं. हमारी सरकार ने बिजली पर काम किया है. योगी जी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने कहा कि दक्षिण से पूरब तक हमारी सरकार है. हमारा कार्यकर्ता असंतुष्ट नहीं है. हमारे तपस्वी पदाधिकारी हैं. क्या सपा बसपा में हैं ऐसे नेता. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हमारी विदेश नीति की तारीफ कर रहे हैं. आज जो केंद्रीय नेतृत्व ने अपेक्षा की उस पर खरा उतरूंगा सबके साथ काम करेंगे. कार्यकर्ता के एजेंडे पर काम होगा. सीएम योगी के नेतृत्व में नगर निकाय और लोकसभा में शत प्रतिशत सीट जीतेंगे. आपकी ताकत से हम जीतेंगे.'