लखनऊः राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा की. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल को सख्त रूप से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान स्थल पर अभी से ऐसी व्यवस्था की जाए कि कोविड संक्रमण के प्रभाव के कारण चुनाव प्रभावित न हो. बेहतर कानून व्यवस्था के साथ अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मतदान करने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
आब्जर्वर मतदान केंद्र का करें निरीक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए कि प्रथम चरण के निर्वाचन से संबंधित जिलों में तैनात आब्जर्वर को अवश्य पहुंचकर निष्पक्ष मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण और निरीक्षण स्थानीय स्तर पर करना अनिवार्य होगा. प्रथम चरण में अतिरिक्त मतपत्रों को मांग विलंब से किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि मतपत्रों की अतिरिक्त मांग अवश्य किया जाना चाहिए था.