उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी: प्रदेशभर में खुलने वाले फायर स्टेशनों के लिए जल्द होगी स्टाफ की बहाली

उत्तर प्रदेश में खुलने वाले 54 फायर स्टेशनों के लिए स्टाफ की नियुक्ति जल्द किए जाने का फैसला लिया गया है. सरकार इन स्टेशनों पर फायर स्टेशन अफसर से लेकर कुक और ड्राइवर तक को नियुक्त करने जा रही है. हालांकि यह नियुक्ति अस्थाई होगी और केवल एक साल के लिए होगी.

फायर स्टेशनों पर स्टाफ की होगी भर्ती

By

Published : Mar 9, 2019, 7:31 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के 54 जिलों में खुलने वाले फायर स्टेशनों के लिए अस्थाई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. सरकार ने इन 54 फायर स्टेशनों पर 1हजार 404 अस्थाई पदों पर नियुक्ति का फैसला लिया है. इन पदों पर फायर स्टेशन अफसर से लेकर कुक और ड्राइवर तक के पद शामिल हैं, जिनको 1 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा.

बीती 10 जनवरी को सरकार ने उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में फायर स्टेशन की दो-दो यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया था. अब इस फैसले को अमल में लाने के लिए खुलने वाले 54 फायर स्टेशनों पर स्टाफ की अस्थाई तौर पर भर्ती का फैसला लिया गया है. इसमें फायर स्टेशन अफसर, सेकंड फायर स्टेशन अफसर, एसआईएम, लीडिंग फायरमैन, फायर सर्विस चालक से लेकर सफाईकर्मी तक शामिल हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.

जिन 54 जिलों में यह नए फायर स्टेशन खुलने हैं उसमें मऊ, बांदा, रामपुर, कानपुर, गोंडा, उन्नाव, कुशीनगर, बदायूं, आगरा, सुल्तानपुर, जौनपुर, देवरिया, बहराइच, संतकबीर नगर, वाराणसी, चित्रकूट, हरदोई, रायबरेली, इटावा, सोनभद्र, बुलंदशहर, चंदौली, मुजफ्फरनगर, महोबा, गाजीपुर, मिर्जापुर, सीतापुर, एटा, प्रयागराज, औरैया, हाथरस, बहराइच, बलिया, महाराजगंज, गोरखपुर आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details