उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी की हत्या पर SSP का बयान, परिचितों पर है संदेह - कमलेश तिवारी की हत्या पर SSP का बयान

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले पर SSP लखनऊ ने बयान दिया है. उनका कहना है कि परिचितों पर हत्या का संदेह है.

कमलेश तिवारी की हत्या पर SSP का बयान.

By

Published : Oct 18, 2019, 4:51 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार को गला रेत कर हत्या कर दी गई. उनके सीने पर तीन गहरे निशान भी पाए गए. पूरे मामले पर SSP लखनऊ ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हत्या किसी परिचित ने की है.

मिठाई के डिब्बे में लाए थे पिस्टल और चाकू
दरअसल शुक्रवार नाका कोतवाली क्षेत्र के खुर्शीद बाग स्थित कमलेश तिवारी के कार्यालय पर दो लोग उनसे मिलने आए. दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर आए थे. यहां आरोपियों ने कमलेश तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी.

कमलेश तिवारी की हत्या पर SSP का बयान.

इसे भी पढ़ें- हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या, कार्यालय में घुसकर मारी गोली

हत्यारों की तलाश में जुटी है पुलिस
इस पूरे मामले पर SSP लखनऊ ने कहा कि हत्या किसी परिचित ने की है. हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस और सर्विलांस टीम बनाई गई है. हत्या किन कारणों से की गई इसकी जानकारी ली जा रही है. तथ्य सामने आने पर खुलासा किया जाएगा.

कमलेश तिवारी से दो लोग मिलने आए थे, दोनों ही उनके परिचित थे. उनकी हत्या खुर्शीद बाग स्थित उनके दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पर की गई है, जबकि नीचे के हिस्से में गार्ड मौजूद था.
- कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details