लखनऊ : कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में अपार्टमेंट लिफ्ट की गड़बड़ी सुधर नहीं रही है. यहां मंगलवार की सुबह एक और बुजुर्ग लिफ्ट के फंस जाने की वजह से हादसे का शिकार होने से बच गया. खराब हुई लिस्ट में आधे घंटे तक बुजुर्ग फंसा रहा. जिससे उनकी स्थिति खराब हो गई थी. इससे पहले भी करीब तीन बार सृष्टि अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब हो चुकी है. इसमें कभी बुजुर्ग तो कभी बच्चे फंस चुके हैं. समय-समय पर लखनऊ विकास प्राधिकरण यहां लिफ्ट की मरम्मत करवाता है. मगर स्थाई व्यवस्था ठीक ना होने की वजह से लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. यहां तीन साल पहले लिफ्ट में फंसने की वजह से इलाज में देरी हुई थी और एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जबकि एक दिन पहले ही एक महिला करीब पौने दो घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही.
सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि यहां खराब लिफ्ट जानलेवा साबित हो रहीं हैं. जिसकी वजह से C ब्लाॅक निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग वीके सिंह लगभग आधा घंटा लिफ्ट में ही फंसे रहे. काफी चीखने चिल्लाने के बाद लोगों ने आवाज सुनी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे उनको लिस्ट से बाहर निकाला. इस दौरान बुजुर्ग की हालत काफी खराब हो गई थी. पहले भी कई बार सृष्टि अपार्टमेंट के लिफ्ट में इस तरह की गड़बड़ आ चुकी है. जब भी कोई लिफ्ट में फंसता है तो लखनऊ विकास प्राधिकरण अस्थाई तौर पर मरम्मत करा देता है. मगर कमियों का स्थाई निराकरण ना होने की वजह से लोगों की समस्या दूर नहीं हो पा रही है.
लखनऊ के सृष्टि अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंसा बुजुर्ग, कल भी आई थी खराबी
लखनऊ में कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में मंगलवार को लिफ्ट खराब हो गई. इस दौरान एक बुजुर्ग लिफ्ट में फंस गए. काफी चीखने चिल्लाने के बाद उनकी आवाज लोगों तक पहुंची, तब आननफानन लिफ्ट खोलकर उन्हें बाहर निकाला जा सका. इस अपार्टमेंट में लिफ्ट खराबी की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि एक दर्जन बार लिखित तौर पर एलडीए में शिकायत की जा चुकी है. लिफ्ट का मेंटेनेंस देख रही कंपनी लगातार लापरवाही कर रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अभियंता लिफ्ट कंपनी को शह देते हैं. इस वजह से ही इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है. किसी दिन लोगों के सामने कोई बहुत बड़ी समस्या सामने आ सकती है. यहां कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिसको लेकर जिम्मेदार मुंह मोड़ रहे हैं. उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण से अपील की है कि अति शीघ्र लिफ्ट संबंधित समस्या का स्थाई समाधान करा दिया जाए. विवेक शर्मा ने बताया कि करीब तीन साल पहले यहां एक बुजुर्ग की मौत लिफ्ट में फंसने से इलाज देर से मिलने के कारण हो गई थी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकरण का संज्ञान लिया जा रहा है. जल्द से जल्द लिफ्ट को सुधारा जाएगा और आगे इस तरह की परेशानी सामने ना आए इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा. केवल सृष्टि अपार्टमेंट ही नहीं बाकी सभी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट की मेंटेनेंस को लेकर पूरा रिव्यू किया जाएगा ताकि आगे कहीं कोई और परेशानी सामने ना आए. जिसको लेकर संबंधित अभियंताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, CCTV कैमरों से होगी निगरानी