उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SR Global College Death Mystery : मौत से पहले प्रिया ने क्रिकेटर को लिखी थी चिट्ठी, मरने की जताई थी आशंका - एसआर ग्लोबल कॉलेज की छात्रा प्रिया राठौर

SR Global College Death Mystery : एसआर ग्लोबल कॉलेज की छात्रा प्रिया राठौर की मौत की गुत्थी (SR Global College Death Mystery) लगातार उलझती ही जा रही है. अब पुलिस को एक खत मिला है. ये खत प्रिया ने खलीलाबादी क्रिकेटर को लिखा था.

Etv Bharat
SR Global College Death Mystery Priya rathore had written letter to cricketer

By

Published : Feb 8, 2023, 7:23 AM IST

लखनऊ:बीजेपी एमएलसी के बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल कॉलेज की छात्रा प्रिया राठौर की मौत (SR Global College Death Mystery) से एक सुराग ने जांच का रुख ही बदल दिया है. पुलिस के हाथ एक ऐसी चिट्ठी लगी है, जो प्रिया ने मौत से कुछ दिन पहले ही लिखी थी. ये चिट्ठी प्रिया ने खलीलाबाद के क्रिकेटर के लिए लिखी थी. पुलिस अब इस खलीलाबादी क्रिकेटर से पूछताछ करने के लिए संपर्क कर रही है. जिसके बाद ये तय होगा कि प्रिया राठौड़ की हत्या हुई, उसने आत्महत्या की या वो किसी हादसे का शिकार हुई थी.

एसआर ग्लोबल के हॉस्टल में रहने वाली 13 साल की प्रिया राठौड़ ने अपनी मौत से 47 दिन पहले यानिकी 5 दिसंबर को एक चिट्ठी लिखी थी. यह चिट्ठी उसने किसी खलीलाबाद के क्रिकेटर को लिखी थी, प्रिया ने चिट्ठी में एक बार भी उस क्रिकेट का नाम नही लिखा. प्रिया ने जिस वक्त वो चिट्ठी लिखी थी उस दौरान लड़का मैच खेलने के लिए कश्मीर जाने वाला था. प्रिया ने चिट्ठी में लिखा है कि "तुम्हारी कॉपी मेरे पास है, शायद मैं स्कूल न आ पाऊं इसलिए मेरा लेटर जरूर पढ़ना. होम वर्क कंपलीट कर कॉपी दिव्यांसी के हाथ से भेज दूंगी." प्रिया ने लिखा है कि "तुम कश्मीर जाने वाले हो, इसलिए कश्मीर से मेरे लिए कुछ जरूर लाना. घर पहुंचकर स्नैप चैट पर रिक्वेस्ट भेजूंगी, शांति से रिप्लाई जरूर कर देना. रिप्लाई नही किया तो बहुत मारूंगी." चिट्ठी की आखिर में प्रिया ने लिखा है "आपकी लंगोटिया यार, जिगरी दोस्त, पुरानी दुश्मन प्रिया राठौर. By Your chutaki."

प्रिया ने चिट्ठी में क्यों लिखा 'मैं हॉस्पिटल में एडमिट हूं'
जालौन निवासी प्रिया ने क्रिकेटर के लिए जो चिट्ठी (Priya rathore had written letter to cricketer) लिखी थी, उसमें उसने जिक्र किया है कि वह स्कूल नहीं आ सकती है क्योंकि वो बीमार है और हॉस्पिटल में एडमिट है. यही नहीं उसने ये भी लिखा कि वह मरने वाली है. जबकि प्रिया के पिता जसराम ने ईटीवी भारत को बताया कि 5 दिसंबर को उन्हे जानकारी मिली थी कि प्रिया की तबियत खराब है, ऐसे में वो लखनऊ आए और उसे अपने साथ लेकर जालौन चले गए. घर जाने से पहले उरई में एक डॉक्टर को दिखाया जिसने कुछ मामूली दवाएं देकर घर भेज दिया था. ऐसे में आखिर प्रिया ने अपने क्रिकेटर दोस्त से हॉस्पिटल में एडमिट होने और मरणासन्न स्थिति बता क्यों गुमराह किया था.


पिता ने पूछा - क्या पुलिस हत्या को आत्महत्या बताने की कर रही कोशिश
प्रिया के पिता जसराम ने बताया कि 5 दिसंबर को वो लखनऊ पहुंचे थे. तब तक प्रिया डॉक्टर के पास भी नहीं गई थी. ऐसे में वो बेटी को घर ले जाने के लिए 2 बजे मुंबई जाने वाली ट्रेन से उरई आ गए. अब प्रिया ने हॉस्पिटल में एडमिट होने वाली बात क्यों लिखी ये समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा यह सब पुलिस की साजिश है, जिससे वो हत्या को आत्महत्या साबित कर सके. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रिया ने जिस लड़के को चिट्ठी लिखी थी, उससे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बतादें, बीते 20 जनवरी को एसआर ग्लोबल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा प्रिया राठौड़ की संदिग्ध मौत हो गई थी. हॉस्टल प्रशासन का दावा था कि प्रिया हॉस्टल की पांचवी मंजिल से गिर गई जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं छात्रा के पिता ने बेटी को हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बी के टी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. (lucknow up news in hindi)

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: शाहजहांपुर में प्रदर्शन के दौरान बवाल, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details