लखनऊःदेश की राजधानी दिल्ली के लोग ही प्रदूषण से परेशान नहीं है, बल्कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोग भी प्रदूषण से परेशान हैं. प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. साथ ही लोगों को आंखों में हो रही जलन का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी की हवा को स्वच्छ करने के लिए पेड़ों पर पानी का छिड़काव - हवा को स्वच्छ करने के लिए पानी का छिड़काव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण से निपटने के लिए पेंड़ो पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति के कारण पूरे देश में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदूषण से निपटने के लिए पेड़ों पर किया जा रहा है पानी का छिड़काव
इसे भी पढ़ेः एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 पार, पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव
प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सोमवार को लखनऊ में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लोहिया पथ के दोनों किनारे सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया. मुख्यमंत्री चौराहे से 10 नंबर चौराहे तक लोहिया पथ के दोनों तरफ पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. फायर बिग्रेड कर्मी अजय कुमार ने बताया पानी का यह छिड़काव 1090 चौराहे तक किया जाएगा.