लखनऊ :4 से लेकर 8 फरवरी तक 1090 चौराहा और मरीन ड्राइव पर मस्ती की पाठशाला लगेगी, जहां खेलकूद के साथ ही योगा, जुम्बा, एरोबिक डांस, साइकिलिंग और नुक्कड़ नाटक सरीखे ढेरों आयोजन होंगे. शहरवासियों को यहां एक ही जगह पर इन अलग-अलग रोचक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट व जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रमोशन को लेकर इस ‘राहगीरी कार्यक्रम’ की रूपरेखा तैयार की है.
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'पूर्व में भी प्राधिकरण द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. अब लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के प्रमोशन के उद्देश्य से शहर में ‘राहगीरी कार्यक्रम’ की शुरूआत दोबारा की जा रही है. इसके अंतर्गत 4 से लेकर 8 फरवरी तक 1090 चौराहा और मरीन ड्राइव पर सड़क पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें नेट क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, स्केटिंग, बोर्ड पेंटिंग, योगा, जुम्बा, एरोबिक डांस, म्यूजिकल बैंड, मैजिक-शो और नुक्कड़ नाटक समेत कई तरह की मनोरंजक गतिविधियां होंगी. यह आयोजन हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खास होगा और इसमें कुछ नया करने और सीखने के लिए अलग-अलग चीजें होंगी.' उपाध्यक्ष ने बताया कि 'यह कार्यक्रम पूरी तरह से आम जनता के लिए समर्पित होगा और इसमें किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा.'