उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पक्षियों की प्यास बुझाएगा 'यंत्र', अब गर्मी में नहीं जाएगी परिंदों की जान

हर बार गर्मी में प्यास की वजह से कई पशु-पक्षियों को जान गंवानी पड़ती है. ऐसे में कई संस्थाएं इन बेजुबानों की मदद के लिए आगे बढ़ती है. इसी कड़ी में नोएडा के चैलेंजर्स ग्रुप निजी संस्था ने टीन का एक बॉक्स तैयार किया है. इसमें पक्षियों के लिए खाने व पानी की व्यवस्था की गई है.

अनाज.
अनाज.

By

Published : Apr 15, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःहर वर्षगर्मी के मौसम में प्यास की वजह से सैकड़ों पशु-पक्षी दम तोड़ देते हैं. हालांकि, पानी की कमी की वजह से किसी पशु-पक्षी की मौत न हो. इसके लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता व संस्था इस दिशा में तमाम प्रयास करते रहते हैं. इसी कड़ी में नोएडा की एक निजी संस्था चैलेंजर्स ग्रुप ने बीड़ा उठाया है. उन्होंने टीननुमा एक बॉक्स तैयार किया है. इसमें पक्षियों के लिए खाने के साथ प्यास बुझाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए शहर में 500 स्पॉट्स चिह्नित किये गए हैं, जहां ये बॉक्स लगाए जा रहे हैं, ताकि इस बार किसी प्यासे पक्षी की जान न जाए.

जानकारी देते समाजिक कार्यकर्ता.

बेज़ुबानों की जुबान बनीं संस्था

चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस ने बताया कि बेजुबान परिंदों के दाने-पानी की व्यवस्था की जा रही है. टीननुमा बॉक्स को शहर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर लगाया जा रहा है. पक्षियों के लिए खाना और पानी का इंतजाम किया जा रहा है. प्रिंस ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि घर, बालकनी, छतों में प्याऊ लगाएं, ताकि बेजुबानों की प्यास मिटाई जा सके.

ये भी पढ़ेंःनोएडाः बाइक सवारों ने माली को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस


बढ़ते तापमान ने बढ़ाई बेबसी

दिल्ली-एनसीआर में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. गर्मी ने आम आदमी की बेबसी बढ़ा दी है. आंकड़ों की मानें, तो बीते सोमवार का दिन सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा. मार्च में गर्मी का कई साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details