उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संविधान दिवस: विधानमंडल में आयोजित होगा एकदिवसीय विशेष सत्र

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संविधान दिवस पर मंगलवार को आयोजित विशेष सत्र के दौरान विधान मंडल के दोनों सदनों में चर्चा होगी. संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है.

etv bharat
भारत का संविधान.

By

Published : Nov 26, 2019, 6:09 AM IST

Updated : Nov 26, 2019, 9:19 AM IST

लखनऊः संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. मंगलवार को दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा होगी. इस विशेष सत्र में कोई प्रश्न नहीं लिए जाएंगे. संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर विधान भवन, बापू भवन सचिवालय, बहादुर शास्त्री भवन, योजना भवन समेत शासन के अन्य भवनों को सजाया गया है.

संविधान दिवस पर विधानमंडल में आयोजित होगी एकदिवसीय विशेष सत्र.
राज्यपाल करेंगी संबोधित
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह 11 बजे राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों को एक साथ संबोधित करेंगी. संविधान दिवस के उपलक्ष में आहूत सदन के विशेष सत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इसके बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई. अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सदन को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की.

इसे भी पढ़ें -आखिर क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस, जानने के लिए पढ़ें

प्रत्येक देश का राजधर्म होता है संविधान
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि संविधान प्रत्येक देश का राजधर्म होता है. भारत का संविधान भी भारत का राज धर्म है. सत्ता और व्यक्ति के संबंधों के बीच, जो व्याख्या होती है, वह संविधान में है, लेकिन भारत का संविधान कई अर्थों में दुनिया के अन्य देशों के संविधान से काफी भिन्न है. भारत का संविधान वृहद विवरण वाला है. वृहद विवरण वाला ऐसा व्यापक संविधान दुनिया में दूसरा नहीं है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संविधान में नागरिकों के मूल अधिकार हैं. हमारे संविधान में लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जैसी संवैधानिक संस्थाएं हैं.

संविधान 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में घोषणा की थी कि इस तिथि को हम संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे, तब से संविधान दिवस मनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -सीएम योगी का नया फरमान, गायों के लिए घर के बाद अब कोट का इंतजाम
एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 26 नवम्बर को आयोजित सत्र के दौरान संविधान के मूलभूत उद्देशिका और संविधान के मूल कर्तव्य पर हम लोग बहुत खास ध्यान देकर विधानसभा और विधान परिषद में दिनभर चर्चा करेंगे. यह एक विशेष प्रकार का सत्र होगा. इस सत्र में हम प्रश्नोत्तर नहीं लेंगे. इस सत्र में हम औचित्य के प्रश्न और ध्यानाकर्षण प्रश्न नहीं लेंगे. इस सत्र में केवल संविधान के मूलभूत तत्वों, कर्तव्य, संविधान के उद्देशिका और नीति निदेशक तत्वों पर बहस को सीमित रखेंगे. हम संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करेंगे.

Last Updated : Nov 26, 2019, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details