लखनऊ : विकास प्राधिकरण अपनी शारदा नगर विस्तार योजना (Sharda Nagar Expansion Plan) में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के आवंटियों को रजिस्ट्री के लिए सुनहरा अवसर देने जा रहा है. इसके अंतर्गत प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में 30 नवंबर से सात दिसंबर तक विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आवंटी एक ही पटल पर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए अपने भवन की रजिस्ट्री निष्पादित कराकर कब्जा प्राप्त कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री आवासों के आवंटियों के लिए लगेगा विशेष रजिस्ट्री कैंप, मिलेगा कब्जा
विकास प्राधिकरण अपनी शारदा नगर विस्तार योजना (Sharda Nagar Expansion Plan) में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के आवंटियों को रजिस्ट्री के लिए सुनहरा अवसर देने जा रहा है. इसके अंतर्गत प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में 30 नवंबर से सात दिसंबर तक विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शारदा नगर विस्तार में कुल 2200 आवास बनाए गए हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष, मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब व उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने स्थलीय निरीक्षण किया गया था, जिसमें 2200 आवासों में केवल 150 आवंटी ही मिले थे. इसकी समीक्षा में पाया गया कि आवंटियों की रजिस्ट्री न होने के कारण उनको भवन का कब्जा नहीं मिला है. इस पर मंडलायुक्त ने एक सप्ताह का विशेष कैम्प लगाकर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये थे. इसके अनुपालन में बुधवार से कैम्प का शुभारम्भ किया जा रहा है, जोकि 07 दिसंबर तक चलेगा. प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में आयोजित होने वाले इस विशेष शिविर में समस्त सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. इसमें आवंटियों को समस्त जानकारी देने के साथ ही अनुबंध व कब्जा निष्पादित करने की कार्यवाही पूर्ण करायी जाएगी.
यह भी पढ़ें : एलडीए में एक छत के नीचे सुनी गईं कई विभागों की शिकायतें, निस्तारण का मिला आश्वासन