लखनऊ: राजधानी में शहरवासियों ने आज भारत की आजादी के 75 वर्ष के 'अमृत महोत्सव' के मौके पर ड्रोन शो का अद्भुत नजारा देखा. ऐसे में लोगों की आंखें कुछ पल के लिए नम हो गईं. जहां खुले आसमान में हमारे देश के वीर सपूतों के बारे में बताया व दिखाया गया. देश के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन लखनऊ में 'साल 1857 की प्रथम क्रांति' का साक्षी बनी रेजिडेन्सी में हुआ. जहां प्रदेशभर से लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए आ रहे हैं.
खास बात यह है कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए रेजीडेंसी में आपको निशुल्क एंट्री मिली. बीते सोमवार को ड्रोन के जरिए 'वीरों की गाथा' को आसमान में दिखाया गया था. इसकी थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन् 1857 से लेकर सन 1947 तक की गाथा को आसमान में एक साथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट, रंग बिरंगे ड्रोन की कलाबाजियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस ड्रोन शो को दिखाने के लिए रुस से 500 ड्रोन मंगाए गए. जहां रुस से ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम लखनऊ में इस कार्यक्रम के लिए आई. इससे पहले 2020 में मुंबई में 250 ड्रोन का और प्रयागराज कुंभ में 100 ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था.