उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : प्रमोद तिवारी ने स्मृति ईरानी की डिग्री पर उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और स्मृति ईरानी की डिग्री पर सवालिया निशान खड़े किए. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने तीन बार के एफिडेविट में अलग-अलग डिग्रियां बताईं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी पीएम मोदी की शिष्या है. जब गुरु ऐसा है तो शिष्या कैसी होगी.

By

Published : Apr 14, 2019, 12:09 AM IST

खास बातचीत

लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कई आम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने प्रधानमंत्री पर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. साथ ही केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री पर भी सवालिया निशान खड़े किए.

खास बातचीत

क्या-क्या कहा प्रमोद तिवारी ने?

  • उन्होंने कहा कि रिलायंस अटलांटिक फ्लैग फ्रांस कंपनी को 151 मिलीयन यूरोस का टैक्स चुकाना था, लेकिन पीएम मोदी की कृपा से अब वह टैक्स घटकर 7.6 मिलीयन यूरोस ही बचा है.
  • पीएम ने फ्रांस की सरकार और रिलायंस ग्रुप के बीच राफेल का सौदा करवा दिया है.
  • उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने तीन बार एफिडेविट में अलग-अलग डिग्रियां बताई हैं. स्मृति ईरानी की डिग्री का जो रहस्य ब्रह्मांड का रहस्य है, जिसको स्मृति ईरानी को बताना ही होगा.
  • उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री मोदी की शिष्या है जब गुरु ही ऐसा है, तो शिष्या कैसी होगी.
  • चुनाव में गिरते हुए राजनीतिक भाषा के स्तर पर वह बोले कि मैं हमेशा से संसदीय भाषा का पक्षधर हूं और चुनाव में इस बार भी अली और बजरंगबली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
  • उन्होंने साफ कहा कि वाराणसी का चुनाव सबसे अंतिम फेज में होगा और हम ऐसा प्रत्याशी लाएंगे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा सके.

चुनाव में सीटों की बात की जाए तो प्रथम चरण का चुनाव हो चुका है. भाजपा तीसरे नंबर पर है. जैसे-जैसे अन्य चरणों के चुनाव होते जाएंगे सीटों का आंकड़ा भी साफ होता जाएगा. प्रमोद तिवारी का दावा है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details