लखनऊः उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर महासमर जारी है. सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का घोषणा पत्र पटना में जारी किया. भाजपा ने पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्पों के साथ अपना घोषणा पत्र जारी किया है.
चुनावी वादों की बहार...वैक्सीन बनी रार
उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर महासमर जारी है. सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसी कड़ी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बीजेपी का घोषणा पत्र पटना में जारी किया.
कोरोना वैक्सीन को लेकर खास बातचीत.
इस घोषणा पत्र में भाजपा ने एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को 19 लाख नए रोजगार देने का वादा किया गया. साथ ही भाजपा ने इस घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन के मुफ्त टीकाकरण की बात कही है, जिसको लेकर अब एक नई बहस छिड़ गई है. एक ओर जहां विपक्ष इसे धूर्त चाल बता रहा है, तो वहीं आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि कोरोना का टीका पूरे देश का है न कि बीजेपी का.
Last Updated : Oct 24, 2020, 3:32 PM IST