लखनऊ: रोजमर्रा के जीवन में आम जनता के चेहरे पर मुस्कराहट लाने वाला शो 'और भई क्या चल रहा है' (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) के सभी किरदार लखनऊ और आस-पास के प्रदेश से हैं. इस सीरियल का सेट भी लखनऊ में बनाया गया है. इस सिचुएशनल कॉमेडी शो में दो परिवारों के माध्यम से लखनऊ की वर्षों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाया गया है. ईटीवी भारत ने बुधवार को 'और भई क्या चल रहा है' शो के एक्टर संदीप यादव से खास बातचीत की.
संदीप यादव ने न सिर्फ टेलीविजन बल्कि कई वेब सीरीज और बॉलीवुड की फेमस बड़ी फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है. उन्होंने बताया कि 'भाभी जी घर पर हैं' धारावाहिक से उन्हें पहचान मिली, जिसके बाद लगातार वह फिल्मी दुनिया में आगे बढ़ते चले गए. लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं था. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी को नोएडा में न बनाकर लखनऊ, अयोध्या या कानपुर में बनाना चाहिए था. जिससे छोटे कलाकारों को मौका मिलता.
और भई क्या चल रहा है डेली शो एक्टर संदीप यादव बताते हैं कि धारावाहिक में पहला ब्रेक उन्हें 'सीआईडी' के एपिसोड में मिला था, जिसके बाद उन्होंने सीआईडी के कई एपिसोड में शानदार अभिनय किया. 'क्राइम पेट्रोल' के कई एपिसोड में उन्होंने निगेटिव किरदार भी किया. इसके बाद संदीप ने 'भाभी जी घर पर हैं' टेलीविजन सीरियल में सब्जी विक्रेता का रोल किया था. इसी के बाद लगातार उन्हें धारावाहिकों में ब्रेक मिलता गया. संदीप ने बताया कि 2006 में वह मुम्बई में एक शो करने गए थे. जहां एक्टर अमीर खान भी शो देखने आए थे. टीम के शानदार अभिनय को देखकर उन्होंने कहा था कि वह एक फिल्म बनाएंगे जिसमें शो के सभी कैरेक्टर को रखेगें. अमिर खान ने सन 2009 में फिल्म 'पीपली लाइव' बनाई थी. जिसमें पूरी टीम को एक्टिंग का मौका दिया था.
एक्टर संदीप यादव ने नोएडा में फिल्म सिटी बनने को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि इस फैसले से मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं क्योंकि नोएडा में पहले से ही एक फिल्म सिटी है. उत्तर प्रदेश में अगर फिल्म सिटी बनानी थी तो लखनऊ, कानपुर या अयोध्या में बननी चाहिए थी, ताकि यहां के जो छोटे एक्टर या कंटेंट राइटर हैं, उन्हें बेहतर प्लेटफार्म मिल सके. नोएडा में फिल्म सिटी बन जाने के बाद मुंबई, नोएडा और दिल्ली वाले लोगों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्म निर्माता और अभिनेता से बातचीत करते हैं. वह कभी छोटे कलाकार बात नहीं करते हैं और न ही जानने की कोशिश करते हैं कि छोटे कलाकार इस बारे में क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी जो सब्सिडी देती है वह फिल्म प्रोडूसर या फिल्म मेकर को दे दी जाती है. इसका फायदा शहर के छोटे एक्टरों को नहीं होता है. संदीप ने बताया कि आने वाले समय में वह 'सत्यमेव जयते 2' में दुबेजी, 'द कंवर्जन' में जावेद, 'इमामदस्ता', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' जैसी फिल्मों में दिखाई देगें.