उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIM लखनऊ में कार्यशाला से मंत्रियों के कामकाज में आएगा निखार: कैबिनेट मंत्री मोती सिंह

IIM लखनऊ में योगी सरकार के मंत्रियों को रविवार को फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे लेकर जब ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री मोती सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इससे मंत्रियों के कामकाज में निखार आएगा. वहीं कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि विकास के लिए जरूरी है कि अधिकारी और मंत्री सामूहिक नेतृत्व की भावना से मिलकर काम करें और विकास की प्राथमिकताएं तय करें.

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह.

By

Published : Sep 22, 2019, 11:13 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में आयोजित हो रही कार्यशाला को लेकर कहा कि इससे मंत्रियों के कामकाज में निखार आएगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री.
मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागों में समन्वय के आधार पर विकास की अवधारणा पर सरकार को गतिमान किया है. इसके फायदे भी देख रहे हैं. विभागों में बेहतर कामकाज हो रहा है, लेकिन मंत्रियों के कामकाज में और निखार लाने के लिए IIM लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 17वें राष्ट्रीय पुस्तक मेला में आकर्षण का केंद्र बनी पीएम मोदी पर लिखी किताब

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस कार्यशाला में अधिकारी और मंत्री एक साथ बैठकर प्रबंधन के गुर सीख रहे हैं. ग्रुप डिस्कशन किया जा रहा है. इससे मंत्री और अधिकारी दोनों में मिलजुल कर काम करने की भावना का विकास हो रहा है. इससे सरकार के कामकाज में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा और मंत्रियों के कामकाज में भी निखार आएगा.

वहीं कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह का मानना है कि मिलकर प्राथमिकताएं तय करने और प्रदेश के चतुर्दिक विकास के लिए यह कार्यशाला बेहद उपयोगी है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और भारत का सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. योगी सरकार का लक्ष्य इस राज्य को भारत में नंबर वन बनाना है. इसलिए सामूहिक स्तर पर बड़े प्रयास किए जाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने आईआईएम में मंत्रियों और अधिकारियों के लिए जो कार्यशाला बुलाई है. इसके अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं. पहले की कार्यशाला में भी हम लोगों ने एक साथ मिलकर प्राथमिकताएं तय करना सीखा है. विकास के लिए जरूरी है कि अधिकारी और मंत्री सामूहिक नेतृत्व की भावना से मिलकर काम करें और विकास की प्राथमिकताएं तय करें.

उन्होंने कहा कि पॉलीटिकल लीडरशिप को भी प्रबंधन कौशल से परिचित होना जरूरी है. जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक योगी सरकार जो सबका विकास करना चाहती है, उस लक्ष्य को हासिल करने में देर होगी. तीव्र विकास के लिए जरूरी है कि सब मिलकर एक साथ काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details