उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: त्योहारों पर कोरोना जांच के लिए चलेगा विशेष अभियान - लखनऊ में कोरोना जांच

यूपी के लखनऊ में त्योहारों के मद्देनजर कोरोना जांच के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर भर में ऑटो रिक्शा, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक और अन्य लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

etv bharat
कोरोना टेस्ट.

By

Published : Oct 29, 2020, 12:23 AM IST

लखनऊ:कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना घट रही है. फिर भी त्योहारों में एकत्र हो रही भीड़ और सर्दियों के कारण मरीजों की संख्या फिर से न बढ़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. अब स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम एक सैंपलिंग अभियान चलाएगी. इसके तहत शहर भर में ऑटो रिक्शा, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक और अन्य लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

त्योहारों के मद्देनजर तैयारी तेज
राजधानी में बुधवार से शहर के विभिन्न इलाकों में त्योहारों को देखते हुए कोरोना का विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को प्रतिदिन एक-एक कर हर इलाके में चलाया जाएगा. वहीं कोरोना की जांच करने वाली टीम मुख्य रूप से रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर, ब्यूटी पार्लर, मंदिर, मॉल, बिजली की दुकान, मूर्ति बेचने वाली दुकान सहित इलाके में स्थित दुकानदारों के टेस्ट करेगी. जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज से भी मैन पावर की मदद मांगी है. यह अभियान 29 अक्टूबर से लेकर 12 नवंबर तक चलेगा.

70 विशेष टीमें लगेंगी जांच अभियान में
सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में कुल 70 टीम लगाई गईं हैं. इस टीम में एक एलटी, एक फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स होगी. प्रतिदिन टीम को जांच की संख्या के लिए एक टारगेट दिया जाएगा. इस अभियान के तहत रोजाना 2100 लोगों की जांच की जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल और नर्सिंग होम में करेगी कोरोना जांच
इस अभियान में रोजाना स्वास्थ्य विभाग की कई टीम शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर स्कूलों और निजी नर्सिंग होम में जांच करेगी. राजधानी में स्कूलों का संचालन शुरू हो गया है. इसके बाद कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है. अब स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की कोरोना जांच कराने का फैसला लिया है.

1012 स्कूल और नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के सभी स्कूलों की सूची तैयार कर ली है. जल्द ही सभी स्कूलों में जाकर स्कूलों में आने वाले बच्चों सहित पूरे स्टाफ की कोरोना जांच कराई जाएगी. राजधानी के सभी नर्सिंग होम में भी जांच अभियान चलाया जाएगा. शहर के कुल 700 नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना की जांच करेगी. साथ ही इस जांच में कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों को तत्काल इलाज और हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. शहर में स्कूलों और नर्सिंग होम की संख्या 1012 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details