लखनऊ:सांसद आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्लाह आजम की रामपुर में हुई गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने राजभवन घेराव का प्रयास किया. राजभवन के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर भी बैठे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस ने जबरदस्ती समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजभवन का किया घेराव, पुलिस से झड़प
राजधानी लखनऊ में रामपुर सांसद आजम खां बेटे विधायक अब्दुल्लाह आजम की हुई गिरफ्तारी के विरोध सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई.
पुलिस से झड़प.
पुलिस से हुई झड़प-
- समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम, एमएलसी सुनील सिंह साजन और अरविंद सिंह सहित तमाम अन्य बड़े नेता शामिल रहे.
- पुलिस से काफी देर तक हुई झड़प के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने जबरदस्ती धरना से उठाकर गिरफ्तार किया और उन्हें पुलिस लाइन ले गई.
- सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर बस में बैठाकर पुलिस लाइन ले गई.
जब तक समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्लाह आजम को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक वह लोग राजभवन भी नहीं अन्य जगहों पर भी अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. तानाशाही बिल्कुल भी नहीं चलेगी.
-रामसागर यादव, सपा नेता