उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 के विधानसभा चुनाव में सपा नहीं करेगी गठबंधन: अनुराग भदौरिया

सपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन यूपी के विकास के साथ है. ऐसे में पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

समाजवादी पार्टी का है विकास के साथ गठबंधन
समाजवादी पार्टी का है विकास के साथ गठबंधन

By

Published : Dec 17, 2020, 10:52 PM IST

लखनऊ:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बाद यूपी में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. वहीं सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुलाकात की. इस बारे में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में विकास के साथ गठबंधन है. कौन किससे गठबंधन कर रहा है इसका फर्क समाजवादी पार्टी पर नहीं पड़ने वाला है.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का बयान
'2022 में बनाएगी सपा सरकार'समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का गठबंधन महिलाओं के सम्मान और किसानों के साथ है. निश्चित रूप से हम बेरोजगारी दूर करेंगे और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे. जिस तरह से समाजवादी पार्टी के लोगों ने 2012 से 2017 तक काम किया है. उसी के दम पर 2022 में प्रदेश की सत्ता में आएंगे और भाजपा को प्रदेश की सत्ता से हटाएंगे.

यूपी का सियासी पारा चढ़ा

AAP की तरफ से उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव में लड़ने की घोषणा किए जाने के बाद से सूबे सियासी माहौल गर्म हो गया है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी अभी गठबंधन की अटकलों से इनकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details