उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिए उपचुनाव की तैयारियों के निर्देश

यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जौनपुर में मल्हनी और कानपुर ग्रामीण के घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट जाएं.

वीडियो कॉन्फ्रेंस करते सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
वीडियो कॉन्फ्रेंस करते सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश दास उत्तमवीडियो कॉन्फ्रेंस करते सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल.

By

Published : Sep 19, 2020, 2:14 AM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जौनपुर और कानपुर ग्रामीण के समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष, विधानसभाध्यक्षों, सभी कमेटियों के नेताओं और सेक्टर प्रभारियों से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की. उन्होंने जिलों के नेताओं और पदाधिकारियों को जौनपुर में मल्हनी और कानपुर ग्रामीण के घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया.

प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों जिलों के संगठन के नेताओं को उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी बूथों के प्रभारियों से लगातार सम्पर्क और संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से ऊब गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं है. भाजपा सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी वर्गों को धोखा दिया. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इस सरकार में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए आवंटित धन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व घोटाला कर दिया. लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. जनता परेशान है. नरेश उत्तम ने कहा कि जनता इस सरकार को हटाना चाहती है. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करें.

वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि भाजपा सरकार की नौजवान, किसान और महिला विरोधी नीतियों से जनता में जबरदस्त आक्रोश है. जनता समाजवादी पार्टी सरकार में अखिलेश यादव के किए गए विकास कार्यों को याद कर रही है. जनता ने भाजपा सरकार को 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से हटाने का मन बना लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details