लखनऊ: चुनाव मतदान का दिन पीस पार्टी के लिए अच्छा रहा. मंगलवार को जब उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा था, तो उसी दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे एहतेशाम अली बाबार ने पीस पार्टी ज्वॉइन की. इस दौरान पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ. अयूब भी मौजूद रहे.
अध्यक्ष ने ज्वॉइन कराई पीस पार्टी
पीस पार्टी के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. अयूब साहब ने अपने संबोधन में कहा समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे एहतेशाम अली बाबर ने पीस पार्टी ज्वाइन की है. यह फिरोजाबाद से प्रत्याशी एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं. एहतेशाम अली बाबर ने पीस पार्टी ज्वाइन की और पीस पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया है.
योगी सरकार पर साधा निशाना
पार्टी अध्यक्ष डॉ. अयूब ने कहा कि सरकार न्याय करने की जगह सामाजिक दुर्भावना फैलाने का काम कर रही है. मुद्दों से भटकाने के लिए मुसलमानों को टारगेट कर रही है, जिस कड़ी में अब से पहले डॉ. कफील एवं खुद मुझ पर कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं अब मुनव्वर राणा साहब को टारगेट किया जा रहा है. पार्टी हर वर्ग को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ती है और हमेशा लड़ती रहेगी.
लखनऊ: सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अली बाबर ने ज्वॉइन की पीस पार्टी - अली बाबर ने ज्वाइन की पीस पार्टी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे एहतेशाम अली बाबर ने मंगलवार को पीस पार्टी ज्वॉइन की. इस दौरान पीस पार्टी के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
अली बाबर ने ज्वाइन की पीस पार्टी
मुनव्वर राणा पर एफआईआर दर्ज
बताते चलें कि बीते दिनों फ्रांस में मोहम्मद साहब को लेकर एक मैगजीन में छपे कार्टून के विरोध में राजधानी लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.