लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटों की गिनती जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक्त आ गया है अब 'फैसलों' का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! 'लोकतंत्र के सिपाही' जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- इम्तिहान अभी बाकी है - लोकतंत्र के सिपाही
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक्त आ गया है. अब 'फैसलों' का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
SP President Akhilesh Yadav tweeted and say test is yet to come lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 UP Election 2022 यूपी का सियासी रण 2022 UP Elections 2022 अखिलेश यादव ने किया ट्वीट इम्तिहान अभी बाकी है SP President Akhilesh Yadav Akhilesh Yadav tweeted सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकतंत्र के सिपाही यूपी विधानसभा चुनाव
बता दें कि ईवीएम को लेकर अखिलेश यादव ने बीते दिन ट्वीट कर कहा था कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रातभर जगकर ईवीएम पर निगरानी रखें, ताकि किसी तरह का हेरफेर न हो सके. बता दें कि करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. वहीं राज्य के रूझानें में भाजपा 125 सीटों पर और समाजवादी पार्टी 75 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में भाजपा और सपा के बीच ही कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप