अगस्त क्रांति दिवस पर भाजपा को हटाने के लिए अखिलेश यादव ने लिया संकल्प, महानायकों को किया नमन - सपा मुख्यालय
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में बुधवार को अगस्त क्रांति के महानायकों के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित नेताओं को सम्बोधित किया.
sdffd
By
Published : Aug 10, 2023, 11:52 AM IST
लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी के सभी विधायकों तथा पदाधिकारियों ने अगस्त क्रांति के महानायकों के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने 11 सूत्रीय संकल्पों को दोहराते हुए संविधान प्रदत्त समाजवाद लाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए अलोकतांत्रिक भाजपा को हटाकर विश्व के सूचकांक पर भारत के लोकतंत्र को ऊपर ले जाने तथा इसका मान बढ़ाने का संकल्प लिया.
महानायकों को किया नमन
सपा मुख्यालय में बुधवार को अगस्त क्रांति के महानायकों महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ. राममनोहर लोहिया, अरूणा आसफ अली तथा ऊषा मेहता के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित नेताओं को अखिलेश यादव ने सम्बोधित किया. प्रसिद्ध कवि एवं वरिष्ठ नेता उदय प्रताप सिंह ने 11 सूत्रीय संकल्प पत्र पढ़ा, जिसे सभी ने दोहराया. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र की अवहेलना हो रही है. नफरत का माहौल है, जिससे भाजपा राज में देश काफी पीछे चला गया है.
महानायकों को किया नमन
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'आज 9 अगस्त के दिन ही 1942 को महात्मा गांधी ने ‘‘अंग्रेजो भारत छोड़ो‘‘ का नारा दिया था. इस नारे से भारत आंदोलित हो उठा और बहुतों ने बलिदान दिया. उन अनगिनत शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी जी और उनके सहयोगियों तथा समाजवादियों ने जो सपने देखे थे वे अधूरे रह गए हैं. हम 11 सूत्रीय संकल्पों के साथ देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए काम करते रहेंगे. कहा कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल, डॉ. लोहिया, जयप्रकाश नारायण के प्रयासों से देश आजाद हुआ. हमें अपना संविधान मिला. आजादी के आंदोलन में हिन्दू-मुस्लिम सहित समाज के सभी वर्गों ने योगदान दिया था. उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जो संविधान देश को दिया था उस संविधान को आज सत्ता में बैठे लोग कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं. भाजपा राज में रोजगार के क्षेत्र में, लोकतांत्रीय देशों की गिनती में, लोगों को सामान्य सुविधाओं के सूचकांक में हम कहां खड़े हैं?
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'ब्रिटिश राज में कम्पनी सरकार बनी थी अब सरकार कम्पनी बन रही है. सीएचसी डेयरी, गेस्ट हाउस, एयरपोर्ट बेचे जा रहे हैं. जिलों में अस्पताल नहीं बने, मंडी बनाई नहीं, मंडी स्थल बेच रहे हैं. सब कुछ बेचा जा रहा है. छुट्टा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं. रिवरफ्रंट बर्बाद पड़ा हुआ है. बुंदेलखंड में मिसाइल कब बनेगी?. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पूछे गए सवाल का सही जवाब न देकर इधर-उधर की बात करने लगते हैं. सवाल नई शिक्षा नीति से सम्बन्धित था. 15 साल के बच्चों के भविष्य की क्या योजना है, सवाल आबादी का नहीं रोजगार देने का था. मुख्यमंत्री बेरोजगारी दर बताने लगे, उनसे नौकरी की क्या उम्मीद की जा सकती है?