लखनऊः अगले महीने समाजवादी पार्टी के नेता चौधरी सुखराम सिंह यादव का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. वे एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद खास माने जाते रहे हैं. लेकिन कार्यकाल समाप्त होने से पहले सुखराम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. वैसे तो उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट और व्यक्तिगत बताया है. लेकिन माना जा रहा है कि उनकी ये बीजेपी से नजदीकी की निशानी है.
इस मुलाकात को लेकर कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि निकट भविष्य में वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके जरिए उन्हें राज्यसभा का टिकट मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद और विधान परिषद अध्यक्ष रहे सुखराम सिंह यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सुखराम सिंह यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने पिता चौधरी हरमोहन सिंह पर लिखी पुस्तक सीएम योगी को भेंट की थी. उनका बेटा मोहित यादव पहले ही सपा से किनारा कर बीजेपी में शामिल हो चुका है. सीएम योगी से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.