उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगले महीने खत्म हो रहा SP MP सुखराम यादव का राज्यसभा कार्यकाल, CM योगी से की मुलाकात

समाजवादी पार्टी के नेता और मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे चौधरी सुखराम सिंह यादव का राज्यसभा का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. कार्यकाल खत्म होने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जिसकी बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चाएं तेज हो गईं.

etv bharat
CM योगी से की मुलाकात

By

Published : Apr 15, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 5:02 PM IST

लखनऊः अगले महीने समाजवादी पार्टी के नेता चौधरी सुखराम सिंह यादव का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. वे एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद खास माने जाते रहे हैं. लेकिन कार्यकाल समाप्त होने से पहले सुखराम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. वैसे तो उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट और व्यक्तिगत बताया है. लेकिन माना जा रहा है कि उनकी ये बीजेपी से नजदीकी की निशानी है.

इस मुलाकात को लेकर कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि निकट भविष्य में वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके जरिए उन्हें राज्यसभा का टिकट मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद और विधान परिषद अध्यक्ष रहे सुखराम सिंह यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सुखराम सिंह यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

उन्होंने पिता चौधरी हरमोहन सिंह पर लिखी पुस्तक सीएम योगी को भेंट की थी. उनका बेटा मोहित यादव पहले ही सपा से किनारा कर बीजेपी में शामिल हो चुका है. सीएम योगी से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंत्रोच्चार के बीच किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में टेका मत्था

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ओबीसी औप यादव वोट बैंक में अच्छी पकड़ बनाना चाहती है. उनकी कानपुर और उसके आसपास के जिलों में यादव बेल्ट पर मजबूत पकड़ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 15, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details