उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोतल में डीजल और पेट्रोल लेकर विधानसभा पहुंचे सपा नेता - पेट्रोल और डीजल

प्रदेश सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र को लेकर खास सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की थी. योगी सरकरा ने विधानसभा के आसपास 700 सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया था. ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायक और विधान परिषद के सदस्य प्रदर्शन के दौरान प्लास्टिक की बोतल में डीजल और पेट्रोल लेकर विधानसभा के अंदर तक दाखिल हो गए.

विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते सपा नेता.
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते सपा नेता.

By

Published : Feb 18, 2021, 5:59 PM IST

लखनऊः विधानसभा में आज से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर सपाइयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों ने विधानसभा के सामने ट्रैक्टर चला कर अपना विरोध जताया. इसके साथ ही बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने विधानसभा के सामने धरना देकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव का ट्वीट.

हाथों में पेट्रोल और डीजल लेकर पहुंचे सपा नेता

लगातार बढ़ रही डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल को बोतलों में भरकर प्रदर्शन किया. हालांकि प्रदेश सरकार की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे. बावजूद इसके जिस तरह से बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ज्वलनशील पदार्थ लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. कहा कि चाहे केंद्र सरकार किसानों के सामने कील ठोंके या प्रदेश सरकार ठोको नीति अपनाए, पर प्रदेश का किसान डरने वाला नहीं है. गन्ना समर्थन मूल्य को लेकर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्यों पदाधिकारियों ने आज विधानसभा के सामने जमकर प्रदर्शन किया.

समाजवादी पार्टी का ट्वीट.

गन्ना समर्थन मूल्य और कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने गन्ना समर्थन मूल्य और कृषि कानूनों को वापस लेने के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदेश और केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर पर गन्ना लादकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details