लखनऊः राजधानी में सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई. लोहिया पार्क के पास रविवार की सुबह टहलने के बाद वह स्कूटी से लौट रहे थे, उसी दौरान शव ले जाने वाले वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. वह सड़क पर गिर गए. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जिलाध्यक्ष को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे के बाद वाहन लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कारवाई में लग गई है. राजमंगल यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी थे.
हादसा लखनऊ के हजरतगंज में हुआ. पुलिस के मुताबिक़ राजमंगल यादव मौजूदा समय मे समाजवादी पार्टी के बलिया से जिलाध्यक्ष थे. वह लखनऊ के हजरतगंज के बैकुण्ड धाम रोड स्थित बालू अड्डा के पास एक अपार्टमेंट में रहते थे. आज सुबह वह अपनी स्कूटी से किसी काम से जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे शव ले जाने वाले वाहन ने टक्कर मार दी. वह स्कूटी से गिर गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.