लखनऊः गंगा नदी में लगातार मिल रहे शव को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से गंगा नदी में गाजीपुर, बक्सर, हमीरपुर में लगातार शव मिल रहे हैं. इससे खौफ बढ़ता जा रहा है. देश और प्रदेश की जनता धरातल की सच्चाई जानना चाहती है. हमारी सरकार से मांग है कि सरकार इस पूरे मामले पर धरातल की सच्चाई बताएं की असली सच्चाई क्या है.
सपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि जिस तरह से बड़ी संख्या में गंगा नदी में शव मिल रहे हैं. ऐसे में यह समझ से परे है कि यह संक्रमित हैं कि नहीं. और यदि यह संक्रमित हैं तो इससे संक्रमण बढ़ने की भी संभावना बढ़ रही है. ऐसे में सरकार और सिस्टम को इस पर नजर रखने की जरूरत है.