लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी ने 2 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इसमें श्री राम कुमार (कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 43) और श्री रामभुआल निषाद (गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 64) से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं. इससे पहले 26 मार्च को सपा ने तीन उम्मीदवार घोषित किए थे. पार्टी ने बाहुबली राजनेता आनंद सेन को फैजाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा देवेन्द्र यादव को एटा से जबकि हेमराज वर्मा को पीलीभीत सीट से सपा का टिकट मिला था.
सपा ने गोरखपुर और कानपुर से घोषित किए प्रत्याशी, हुए चौंकाने वाले बदलाव
समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा 2019 के लिए कानपुर और गोरखपुर सीट से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
अखिलेश यादव (फाइल फोटो).
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश आजमगढ़ सीट से और दल के वरिष्ठ नेता एवं मौजूदा विधायक आजम खान रामपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. आजमगढ़ सीट से इस वक्त अखिलेश के पिता एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद हैं. उन्हें सपा ने इस बार मैनपुरी से टिकट दिया है.