लखनऊ: प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की. सीएम योगी से मुलाकात के पहले सोनू निगम ने रविवार को अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन किए. इसके बाद वह काशी जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे.
सोनू निगम ने सीएम योगी से की मुलाकात, रामलला के भी किए दर्शन - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
राजधानी लखनऊ में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के बाद सोनू ने कहा कि योगी जी बहुत ही दूरदर्शी व्यक्ति हैं. ऐसे व्यक्ति को जब किसी प्रदेश का नेतृत्व करने को मिलता है तो उनका सम्मान किया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सोनू निगम ने कहा योगी जी बहुत ही दूरदर्शी व्यक्ति हैं. ऐसे व्यक्ति को जब किसी प्रदेश का नेतृत्व करने को मिलता है तो उनका सम्मान किया जाना चाहिए. सोनू ने कहा इसीलिए वह उनसे मिले हैं. सोनू ने कहा कि वह लखनऊ में थे. सोनू ने बताया कि अभी कल उन्होंने मित्रों के साथ रामलला के दर्शन किए हैं. उन्होंने कहा हम सभी की भगवान राम में श्रद्धा है. यह ऐतिहासिक समय चल रहा है, जब हम अपनी आंखों के सामने इतनी बड़ी चीज का पदार्पण देख रहे हैं. उसका सहभागी बनना हम सभी को अच्छा लगा. सोनू ने बताया कि वह कल काशी जाएंगे और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे. इसी सिलसिले में वह यहां पर थे, इसलिए योगी जी से एक अच्छी मुलाकात हुई. हमने उनसे अपील की है कि ऐसे कार्यक्रम में ऐसे कार्यों में सभी लोगों को जोड़ना चाहिए और मैं भी उसमें जुड़ना चाहूंगा. सोनू ने कहा कि मेरे लायक जो भी हो योगी जी उन्हें बता सकते हैं, वह करने के लिए तत्पर रहेंगे.