उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जरूरतमंदों को राशन बांटने में जुटे समाजसेवी

यूपी की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान समाजसेवी लगातार जरूरतमंदों को लंच पैकेट के साथ राशन वितरण कर रहे हैं. उनके इस काम की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.

ration distribution
राशन वितरण

By

Published : Apr 8, 2020, 4:49 PM IST

लखनऊ: विधानसभा क्षेत्र मलिहाबाद में समाजसेवी प्रशासन के माध्यम से लगातार जरूरतमंद लोगों को लंच पैकेट और राशन वितरण कर रहे हैं. समाजसेवियों के इस सराहनीय प्रयास की अधिकारियों सहित ग्रामीण भी प्रशंसा कर रहे हैं.

कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते देश में घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूर, असहाय और निराश्रित लोगों के सामने पेट पालने का संकट खड़ा हो गया है. इनके लिए समाजसेवियों ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं और एहतियात के तहत वह प्रशासन के माध्यम से गरीबों की मदद कर रहे हैं.

मलिहाबाद के व्यापार मंडल नेता आशीष गुप्ता, संरक्षक उमाकांत गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता ने गरीबों के लिए आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्च मसाले आदि की व्यवस्था की है. जिसे प्रशासन के माध्यम से असहाय लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इस मुश्किल दौर में समाजसेवियों की ओर से राहत सामग्री का वितरण गरीबों के दुखों पर मरहम का काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details