उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Airport पर पकड़ा गया विदेश से तस्करी कर लाया गया लाखों का सोना, पेस्ट के रूप में ऐसी जगह छुपाए था यात्री - एयरपोर्ट कस्टम विभाग

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की टेलिजेंस यूनिट ने दुबई से लखनऊ पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान के यात्री के पास से तस्करी (gold smuggling) करके लाया गया लाखों का सोना बरामद किया है. यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 9:35 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे लखनऊ लाया गया करीब 37 लाख रुपये कीमत का सोना फिर पकड़ा गया. यह सोना एक यात्री पेस्ट के रूप में अपने मलाशय के अंदर छुपा कर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. तभी इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना पर कस्टम विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा.




...तो दुबई से लाया गया था सोना : बताते हैं कि शनिवार रात करीब 10 बजे दुबई से लखनऊ पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई 1484) से एक यात्री द्वारा सोना लाए जाने की इंटेलिजेंस यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद इंटेलिजेंस यूनिट ने कस्टम अधिकारियों को अवगत कराया. इसी सूचना के आधार पर विमान के लखनऊ पहुंचते ही उसके यात्रियों की जांच शुरू हुई तो एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रिया से गुजरने के दौरान स्कैनर से एक यात्री के पास सोना होने का पता चला. कस्टम अधिकारियों ने उस यात्री को अलग बुलाकर उससे पूछताछ करने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू की. तभी उसके पास 601.80 ग्राम सोना बरामद हुआ. यह सोना उक्त यात्री पेस्ट के रूप में अपने मलाशय में छुपा कर लाया था. पूछताछ के दौरान यात्री बरामद सोने के बारे में न ही कोई जानकारी दे सका और न ही उससे संबंधित कोई कागजात उपलब्ध करा सका. बरामद सोने की कीमत 36.93 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों की माने तो पकड़ा गया उक्त सोना बिना सीमा शुल्क चुकाए ही विदेश से चोरी छुपे यहां लाया गया था. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर लिया है और यात्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं.

लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार पकड़े जा रहे तस्करी के मामले :लखनऊ एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए तस्कर सोना लाने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं. अब तस्करों ने सोना छुपाने का ठिकाना मलाशय को बनाया है. कई बार लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बावजूद भी तस्कर सोने को मलाशय मे छुपा कर लखनऊ एयरपोर्ट ला रहे हैं. कस्टम विभाग की सतर्कता से यात्री पकड़े जाने के बावजूद भी लगातार सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर शुल्क वृद्धि को लेकर अडानी ग्रुप की हो रही आलोचना

World Cup 2023 : लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम, कल से प्रैक्टिस करेंगे खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details