लखनऊःप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को पांच-ए कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाकर इस योजना की शुरुआत की. प्रदेश भर में साढ़े पांच लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे. सभी माननीयों के यहां और सरकारी विभागों में स्मार्ट मीटर लगने का सीधे तौर पर बिजली विभाग को एडवांस में पैसा मिल जाएगा. जिससे प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और भी बेहतर हो सकेगी.
सभी माननीयों के यहां लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर. अब सभी विधायकों, मंत्रियों और सरकारी विभागों पर स्मार्ट मीटर लगने की भी शुरुआत होगी. सरकारी विभागों और माननीयों के यहां 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है. लाख कोशिशों के बाद भी विभाग इस बकाए को वसूल करने में नाकाम होता है. अब ये समस्या जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अनोखी पहल की है.
उन्होंने अपने आवास पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाकर सभी सरकारी विभागों और विधायक, मंत्रियों के यहां जल्द ही स्मार्ट मीटर लगवाने की बात कही है. मंत्री श्रीकांंत शर्मा ने कहा कि लोगों को सस्ती बिजली मिल सके इसीलिए स्मार्ट मीटर आज की आवश्यकता है. इसकी शुरुआत अपने घर से की है.
आज अपने आवास से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवा कर इसकी शुरुआत की है. अब सभी सरकारी विभागों, विधायकों और मंत्रियों के यहां प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे. सरकारी विभाग भी एक उपभोक्ता ही है. उस पर विभाग का काफी बकाया है. इस कारण सस्ती बिजली लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से एडवांस में विभाग को पैसे मिलेंगे और उससे सरकार बिजली खरीद सकेगी, तभी आमजन को सस्ती बिजली उपलब्ध हो पाएगी.
-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश