लखनऊ: जिस तरह से ट्रेनों में सफर के लिए यात्री एसी कोच की मांग कर रहे हैं ऐसे में अब रेलवे प्रशासन स्लीपर कोच को एसी कोच से रिप्लेस करने की कोशिश में जुट गया है. एसी कोच में सीटों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल पाने में दिक्कत आ रही है. लिहाजा,.रेलवे ने गर्मी में यात्रियों को एसी कोच की सुविधा देने का फैसला लिया है. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच हटाकर एसी कोच लगाए जाने की तैयारी है.
गर्मी में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होता है. इससे रेलवे को खूब फायदा भी होता है, लेकिन गर्मी में रेलवे के सामने सबसे बड़ी समस्या सभी यात्रियों को एसी कोच में कंफर्म सीट उपलब्ध करा पाने की आती है तो स्लीपर के बजाय अब यात्री एसी कोच में यात्रा करने को तरजीह दे रहे हैं. लिहाजा, अब एसी कोच में सीटों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है.
ऐसे में अब पहले चरण में लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर कोच को हटाकर रेलवे प्रशासन एसी कोच लगाने की तैयारी कर रहा है. रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि नौ ट्रेनों से जनरल और स्लीपर कोच की संख्या कम की जाएगी. जनरल और स्लीपर के कोच हटाकर उनकी जगह थर्ड एसी कोच लगेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एसी कोच लगने से यात्रियों को गर्मी में काफी राहत मिलेगी. यह प्रयोग सफल हुआ तो अन्य ट्रेनों में भी इसी तरह की सुविधा यात्रियों को प्रदान की जाएगी.