उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारेगी सरकार, यूपी में छह हजार से अधिक बनेंगे खेल मैदान - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के गांव में इस साल 6458 खेल मैदान बनेंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 'ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 10:41 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के अंदर खेल की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें खेल के बड़े मैदान उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के स्तर पर बड़ी कार्ययोजना तैयार की गई है. ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 6458 खेल मैदान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

खेल मैदान (फाइल फोटो)

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 'प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें उच्चस्तर पर खेल प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने के लिए योजना तैयार की गई है. इसके अंतर्गत युवाओं को खेल के लिए दक्ष, सक्षम, कुशल बनाने की दिशा में सरकार द्वारा सार्थक व गम्भीर प्रयास किये जा रहे हैं. प्रदेशभर में खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए ग्रामीण अंचल में खेलकूद का आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है. मनरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण अंचल में खेल मैदान बनाये जा रहे हैं.

ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के श्रम-बजट में 6458 खेल मैदान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिशा में तेजी से कार्य शुरू कराया गया है. विभिन्न विभागों के साथ अभिसरण के अंतर्गत मनरेगा खेल मैदानों को मनरेगा पार्क के रूप में भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें बुज़ुर्गों के लिए घूमने, टहलने के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों एवं किशोरों के लिए ओपेन जिम का निर्माण भी कराया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 9876 खेल मैदान का कार्य पूरा किया गया है. वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक 5 साल में 23576 खेल मैदान, मनरेगा पार्क बनाये गये हैं, जिस पर 852 करोड़ की धनराशि खर्च हुई है.

यह भी पढ़ें : दस्तावेज से छेड़छाड़ का आरोप, विभाग की छवि धूमिल करने वाले डॉक्टर पर भी गिरी गाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details