लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के अंदर खेल की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें खेल के बड़े मैदान उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के स्तर पर बड़ी कार्ययोजना तैयार की गई है. ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 6458 खेल मैदान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 'प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें उच्चस्तर पर खेल प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने के लिए योजना तैयार की गई है. इसके अंतर्गत युवाओं को खेल के लिए दक्ष, सक्षम, कुशल बनाने की दिशा में सरकार द्वारा सार्थक व गम्भीर प्रयास किये जा रहे हैं. प्रदेशभर में खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए ग्रामीण अंचल में खेलकूद का आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है. मनरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण अंचल में खेल मैदान बनाये जा रहे हैं.