उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के सरोजिनी नगर में छह हजार फूड पैकेट बांटे गए - Animals were suffering from hunger

सरोजिनी नगर के एसडीएम ने क्षेत्र के मजदूरों व गरीब लोगों के बीच 6000 फूड पैकेट बंटवाए और 700 राशन के पैकेट जरूरतमंदों को दिए. एसडीएम ने सरोजनी नगर की गौशालाओं में भी पशु आहार की व्यवस्था की. लॉक डाउन के बाद सबसे ज्यादा मार बेजुबान पशुओं पर ही पड़ रही थी जो भूख से बेहाल थे.

लखनऊ के सरोजिनी नगर में छह हजार फूड पैकेट बांटे गए
लखनऊ के सरोजिनी नगर में छह हजार फूड पैकेट बांटे गए

By

Published : Apr 6, 2020, 7:55 PM IST

लखनऊ: लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सरोजिनी नगर के एसडीएम ने क्षेत्र के मजदूरों व गरीब लोगों के बीच 6000 फूड पैकेट बंटवाए और 700 राशन के पैकेट जरूरतमंदों को दिए.

लखनऊ के सरोजिनी नगर में छह हजार फूड पैकेट बांटे गए

एसडीएम ने सरोजनी नगर की गौशालाओं में भी पशु आहार की व्यवस्था की. लॉक डाउन के बाद सबसे ज्यादा मार बेजुबान पशुओं पर ही पड़ रही थी जो भूख से बेहाल थे.

लखनऊ के सरोजिनी नगर में छह हजार फूड पैकेट बांटे गए

सरोजनी नगर तहसील एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से अमौसी, बिजनौर, रहीम नगर, पिडयाना, उतरठिया आदि स्थानों पर गरीब लोगों एवं मजदूरों को लगभग 6000 फूड पैकेट वितरित किये गये इसके साथ ही कल्ली, बदाली, खेड़ा, रजनी खंड, एलडीए कॉलोनी आदि स्थानों पर गरीब परिवारों को लगभग 700 राशन के पैकेट उपलब्ध कराए.

लखनऊ के सरोजिनी नगर में छह हजार फूड पैकेट बांटे गए

तहसील प्रशासन ने सरोजनी नगर क्षेत्र में कुरौनी सहित सभी तेरह गौशालाओं पर पर्याप्त मात्रा में पशु आहार भी वितरित करवाया ताकि जरूरतमंद लोगों के साथ साथ बेजुबान पशुओं को भी खाने की कमी न होने पाए.

लखनऊ के सरोजिनी नगर में छह हजार फूड पैकेट बांटे गए

एसडीएम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. तहसील में ही कम्युनिटी किचन की स्थापना की गई है जहां पर लगातार फूड पैकेट बनते रहते हैं इसके साथ ही कई समाजसेवियों ने भी फूड पैकेट की व्यवस्था की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details