लखनऊ : लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ. सबसे खास बात यह रही कि जिन 6 सदस्यों को चुना गया, उसमें चार सदस्य भाजपा के हैं और 2 सदस्य समाजवादी पार्टी के हैं. सभी छह सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने 2 दिन पूर्व ही चुनाव की घोषणा की थी. इसको लेकर शाम 3 बजे चुनाव भी होना था. पर सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गए. इस संबंध में नगर निगम के उपसभापति रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव की तैयारियां थीं पर कार्यकारिणी के लिए भाजपा के 4 सदस्यों ने और सपा के 2 सदस्यों ने नामांकन किया. नामांकन ना मिलने के बाद 6 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
यह सदस्य हुए निर्वाचित
नगर निगम के उपसभापति रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि 1 जनवरी से ही नगर निगम कार्यकारिणी की 6 सीटें खाली थी, जिसके लिए आज चुनाव होना था. आज जिन सदस्यों का निर्वाचन हुआ है उसमें भाजपा से श्रवण नायक, रूपाली गुप्ता, प्रदीप शुक्ला व विमल तिवारी हैं, जबकि समाजवादी पार्टी से देवेंद्र सिंह यादव और मोनू कनौजिया को चुना गया है. कांग्रेस की तरफ से किसी ने नामांकन भी नहीं किया था.
एलडीए बोर्ड के सदस्य का भी हुआ चुनाव