उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 6 लोगों की हुईं मौत

उत्तर प्रदेश में खराब मौसम के चलते 6 लोगों की मौत हो गई. ये मौतें मेरठ, मुजफ्फरनगर और शाहजहांपुर में हुई हैं. बता दें कि बुधवार को राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरे थे.

etv bharat
यूपी में तेज बारिश और आंधी-तूफान

By

Published : May 5, 2022, 8:06 AM IST

लखनऊ: मौसम ने बुधवार (04 मई) को उत्तर प्रदेश में तबाही मचा दी. राज्य में आंधी, तूफान और बारिश की वजह से हुए हादसों में अलग-अगल हिस्सों में छह लोगों की मौत हो गई. ये मौतें मेरठ, मुजफ्फरनगर और शाहजहांपुर में हुई हैं.

मेरठ में बुधवार को दोपहर बाद आई बारिश और आंधी ने जिले की बिजली आपूर्ति ठप कर दी. हस्तिनापुर क्षेत्र में कई जगह पेड़ टूटकर रोड पर गिर गए. शाम साढ़े छह बजे शहर में आंधी के साथ बारिश हुई. बागपत में तेज बारिश हुई. बालैनी क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई. गांव खट्टा प्रहलादपुर में एक मकान पर बिजली गिर गई. इसमें गांव के पुष्पा (40) पत्नी बिट्टू की मौत हो गई. पूजा पत्नी पवन और परी (8) पुत्री पप्पू झुलस गईं. मवीखुर्द गांव में खेत से लौट रहे अक्षित (18) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून, मेरठ-करनाल हाईवे और शहर में सर्कुलर रोड पर पेड़ गिर गए, जिसके चलते यातायात परिवर्तन करना पड़ा. बुढ़ाना में एक मकान पर बिजली गिर गई और उसकी चपेट में आकर शिफा (8) बेहोश हो गई. हाथरस जिले के सहपऊ में दीवार के नीचे दबने से एक युवक गिरीश कुमार यादव (30) की मौत हो गई और दो अन्य स्थानों पर टिनशेड गिरने से पांच लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:हरिद्वार में सीएम योगी करेंगे लग्जरी होटल भागीरथी आवास का उद्घाटन, जानिए क्या है खास

शाहजहांपुर के अली अकबरपुर गांव में आंधी से सीमेंट का खंभा गिर गया. इससे श्रीदेवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई. संभल में बिजली गिरने से हाफिज असद (28) की जान चली गई. कासगंज में पटियाली के गांव खदुईया में आंधी में टूटकर गिरी पेड़ की डाल से दबकर अजय (11) की मौत हो गई. एटा, मैनपुरी, मथुरा और फिरोजाबाद में आंधी-बारिश हुई व ओले भी गिरे. आगरा में भी आंधी ने नुकसान किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details