लखनऊ:बदायूं जिले के उघैती इलाके में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सरकार सख्ती से कार्रवाई करने जा रही है. राज्य सरकार ने कहा है कि ऐसी घिनौनी और आपराधिक घटना के आरोपियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी.
बदायूं की घटना पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी- सिद्धार्थ नाथ सिंह
बदायूं दुष्कर्म मामले में योगी सरकार सख्ती से कार्रवाई करने जा रही है. इस मामले में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस घटना में लिप्त किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसे लोग याद रखेंगे.
योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने फोन पर बातचीत में कहा कि योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. अपराध और अपराधियों का उत्तर प्रदेश में कोई स्थान नहीं है. महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बदायूं की घटना बेहद शर्मनाक है. इस घटना में लिप्त किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसे लोग याद रखेंगे. ऐसे अपराध को अपराधी अंजाम देने से पहले हजार बार सोचेंगे.
मालूम हो कि बदायूं जिले के उघैती इलाके में गत रविवार रात मंदिर में पूजा करने गई महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में राड डाल दी गई. इससे उसका आंतरिक हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया. बता दें कि रूह कंपा देने वाली ऐसी घटना में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करने जा रही है.