उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुराने लखनऊ में बंद रहीं दुकानें, स्थिति नियंत्रण के बावजूद तनावपूर्ण मौहाल - पुराने लखनऊ

राजधानी लखनऊ में हुसैनाबाद चौराहे पर नागरिकता कानून को लेकर गुरुवार को हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी हुई थी. हालात को देखते हुए शुक्रवार को हुसैनाबाद के आसपास पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट रहा और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.

etv bharat
पुराने लखनऊ में दुकानें बंद रहीं.

By

Published : Dec 20, 2019, 8:01 PM IST

लखनऊ: पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद चौराहे पर कल गुरुवार को नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन हुआ था. जिसके दौरान हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई थीं. वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कर लोग अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए. इस दौरान यहां हुसैनाबाद के आसपास पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट रहा. इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.

जानकारी देते संवाददाता.

शुक्रवार को सुरक्षा को देखते हुए पुराने लखनऊ को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद तनावपूर्ण बनी रही. यहां की स्थानीय दुकानें भी बंद रहीं. लखनऊ जिला प्रशासन व राज्य के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे.

ये भी पढ़ें-राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस

एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने यहां की स्थानीय गलियों में भी जवानों के साथ मार्च किया. पुलिस प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा है कि लगातार स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details